पुलिस ही जब रंगदारी मांगने लगे तो सुनकर आपको हैरत जरूर होगी, क्योंकि ये तो अपराधियों का काम है। लेकिन ये सच है। रंगदारी के साथ ही वसूली की जुर्रत करने वाले बाराचट्टी थाना के जमादार (एएसआइ) धर्मेंद्र कुमार और हरेंद्र कुमार गिरफ्तार कर लिए गए हैं। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके अलावा थाना के प्राइवेट चालक को भी पकड़ा गया है।
बहरहाल ट्रक चालक के बयान पर बाराचट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई हो रही। शनिवार को दोनों जमादार जेल भेज दिए जाएंगे।
एसएसपी के मुताबिक गुरुवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोल्डन लाइन होटल के पास उक्त ट्रक खड़ा था। उसी दौरान बाराचट्टी थाने के दोनों जमादार वहां तहकीकात के लिए पहुंच गए। वे दोनों उस वक्त गश्ती पर नहीं थे और वैसे भी लोहे की जांच का अधिकार पुलिस को नहीं है।
इसके बावजूद दोनों जमादार ट्रक चालक और खलासी को पकड़ कर थाने ले आए। उसके साथ ही गाड़ी के मूल कागजात और चाबी को जब्त कर लिया। दोनों जमादारों ने चालक पर दबाव देकर ट्रक मालिक को थाने बुलवाया। नाजायज तरीके से 50 हजार रुपये की मांग की। शुक्रवार शाम इसकी शिकायत मिली। तत्काल बाराचट्टी थाने में छापेमारी की गई।
एसएसपी ने पूछताछ की तो ट्रक के कागजात और चाबी जब्त करने से दोनों जमादार मुकर गए। थानाध्यक्ष से भी सही जवाब नहीं दिया। तब थाना में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों और जवानों का टीआइ परेड कराया गया। ट्रक चालक व मालिक ने दोनों जमादारों की पहचान कर ली। उसके बाद दोनों के कमरे की तलाशी ली गई तो वहां से जब्त कागजात व चाबी की बरामदगी हुई।