तेलंगाना के अल्पसंख्यक आवासीय स्कूल (Minority Residential School) के 33 बच्चे खाना खाने के बाद अचानक बीमार पड़ गए। जिसके बाद बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के मुताबिक इलाज के बाद एक बच्चे को छुट्टी दे दी गई है। स्कूल का कहना है हॉस्टल में खाना खाने के बाद बच्चों की अचानक तबियत खराब हो गई, जिसके बाद सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल सभी की हालत स्थिर हैं।