उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में डेटिंग वेबसाइट पर पहले मुलाकात, फिर रिश्ता और उसके बाद हुई शादी। दो माह में ही दाम्पत्य जीवन में दहेज की एंट्री होने से रिश्तों में दरार आ गई। कारोबारी पति ने एक लाख रुपये की डिमांड कर पत्नी को घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
थाना बन्नादेवी क्षेत्र के शिवपुरी निवासी गरिमा अग्रवाल ने एसएसपी कार्यालय में एसपी क्राइम को दिए शिकायत पत्र में कहा है कि जनवरी माह में डेटिंग वेबसाइट पर आगरा के सेवला निवासी एक युवक से संपर्क हुआ। वह कारोबारी है। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई। शादी के लिए उसके घरवाले राजी हो गए और फरवरी में रिश्ता तय हो गया। इसके बाद 27 अप्रैल को धूमधाम से शादी हो गई।शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल वालों ने एक लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। महिला का आरोप है कि जब उसने मायके से एक लाख रुपये लाने से मना किया तो पति ने उसे घर से निकाल दिया। जबकि वह दो माह की गर्भवती है। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।