World Cup 2019: सातवीं बार सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, बांग्लादेश को 28 रन से हराया, प्लेइंग XI इस प्रकार है

बर्मिंघम के एजबेस्टन में मंगलवार को बांग्लादेश को 28 रन से हराते हुए भारत विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत टॉप-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। दूसरी ओर बांग्लादेश का विश्व कप अभियान खत्म हुआ हालांकि उसे पाकिस्तान से अभी एक मैच खेलना है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सातवीं बार सेमीफाइनल में पहुंच गई। इससे पहले टीम इंडिया 1983, 1987, 1996, 2003, 2011 और 2015 में सेमीफाइनल खेली थी।

इसके पहले भारत ने रोहित शर्मा के चौथे शतक (104) के बूते टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेशी टीम ने जबरदस्त लड़ाई लड़ी, लेकिन 48 ओवर्स में 286 रन बनाकर सिमट गई। रोहित शर्मा ने इस विश्व कप का चौथा शतक जमाया।

बांग्लादेश को उसके सलामी बल्लेबाजों तमीम इकबाल (22) और सौम्य सरकार (33) ने संयमित शुरुआत दिलाई। दोनों ने 10 ओवर तक कोई विकेट नहीं गंवाया। पहले विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हुई, लेकिन मोहम्मद शमी ने विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा। जल्द ही मोहम्मद शमी ने सौम्य को भी लौटा दिया।

यहां से मुश्फिकुर रहीम और शकिब अल हसन ने मिलकर 47 रन की साझेदारी की इसके पहले कि यह जोड़ी और खतरनाक होती युजवेंद्र चहल ने कमाल दिखाते हुए मुश्फिकुर (24) के रूप में बांग्लादेश को करारा झटका दिया।

भारत की बल्लेबाजी-

आज भारतीय टीम को उसके सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई। हिटमैन रोहित शर्मा (104) और केएल राहुल (77) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 180 रन जोड़े। रोहित ने अपने करियर का 26वां और इस विश्व कप का रिकॉर्ड चौथा शतक जड़ा।
सौम्य सरकार की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की फिराक में रोहित को लिटन दास ने लपका। अपनी 104 रन की पारी में रोहित ने 92 गेंदों में सात चौके और पांच छक्के जमाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 113.04 का रहा।

इसके बाद केएल राहुल भी एक गैरजिम्मेदाना शॉट मारकर आउट हुए। केएल राहुल को रूबेल हुसैन ने 77 के स्कोर पर चलता किया। राहुल के बाद विराट भी आउट हो गए। इसी ओवर में हार्दिक पांड्या भी बिना खाता खोले चलते बने। ऋषभ पंत ने जरूर 41 गेंदों में 48 रन बनाए, लेकिन अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए।

इस बीच एमएस धोनी सिंगल-डबल लेते रहे, लेकिन उनकी पारी बेहद धीमी रही, जिसका दबाव सामने खड़े बल्लेबाज पर साफ दिखाई भी दिया। आखिरी ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान ने फेंका। इस ओवर में धोनी समेत तीन विकेट गिरे। धोनी 33 गेंदों में 35 रन की एक सुस्त पारी बनाकर आउट हुए। 

प्लेइंग XI इस प्रकार है

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिट्टन दास, मोसेद्देक हुसैन, सब्बीर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com