भारतीय बाजार में इन दिनों Smart TV Rs 15,000 से भी कम कीमत में उपलब्ध है. जिसकी वजह से इन दिनों Smart TV की डिमांड भी बढ़ गई है. यूजर्स नॉर्मल LED TV की बजाय Smart LED TV खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. Samsung LED TV Offer के तहत दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung अपने तीन Smart LED TV के साथ Amazon Fire TV Stick फ्री में दे रहा है.
अगर बात करें Samsung के 32 इंच वाले एचडी रेडी LED TV की तो. इस स्मार्ट टीवी का मॉडल नंबर UA32N4010AR है और इसकी कीमत Rs 14,999 है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें दो HDMI पोर्ट, एक USB पोर्ट दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 60Hz का डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा Samsung LED TV के मॉडल नंबर UA43N5010ARXXL के साथ भी फायर स्टीक फ्री में दिया जा रहा है. इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 43 इंच का फुल एचडी प्लस पैनल दिया गया है। इसमें दो HDMI और USB पोर्ट दिए गए हैं.
साउंड सिस्टम की बात करें तो इसें 20W का स्पीकर दिया गया है। इसकी कीमत Rs 29,999 है. Samsung के तीसरे स्मार्ट टीवी की, इसका मॉडल नंबर UA49N5300AR है. इसमें 49 इंच का फुल एचडी प्लस पैनल दिया गया है. इसमें दो HDMI पोर्ट, एक USB पोर्ट दिया गया है. साउंड सिस्टम की बात करें तो इसें 40W का स्पीकर दिया गया है. इसके अलावा इसमें डॉल्वी डिजिटल साउंड सिस्टम दिया गया है. इसमें आप अमेजन प्राइम, यूट्यूब, नेटफ्लिक्स एवं अन्य इंटरटेनमेंट प्रोग्राम का एक्सेस कर सकेंगे. इसकी कीमत Rs 45,999 है. इन सभी टीवी के साथ फ्री में अमेजन फायर टीवी स्टीक लेने के लिए आप अमेजन के वेबसाइट पर इनमें से किसी एक मॉडल नंबर के साथ टीवी स्टीक को एड करना होगा. ऐसा करने पर आपको केवल टीवी के लिए ही पे करना होगा. टीवी स्टीक के लिए पैसे का भुगतान नहीं करना है.