हल्दी आपका विवाह जल्दी करवा सकती है, यह छोटा सा काम करना होगा…

आप सभी जानते ही हैं कि हल्दी विशेष प्रकार की औषधि है और इसमें दैवीय गुण मौजूद होते हैं. कहा जाता है विवाह में वर-वधु को हल्दी चढ़ाने के पीछे भी यही महत्व है कि उन्हें बाहरी बाधाओं से बचाया जाए साथ ही सेहत और सुंदरता के लाभ भी उन्हें मिले. इसी के साथ हल्दी के कई उपाय भी किए जा सकते हैं जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं. 

उपाय – 

1. कहते है पूजा के समय कलाई में या गर्दन पर हल्दी का छोटा सा टीका लगाने पर बृहस्पति मजबूत होता है और वाणी में मजबूती आती है.

2. कहा जाता है हल्दी का दान करना शुभ माना जाता है और ऐस करने से कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का अंत होता है।.

3. कहते हैं पूजा के बाद माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से विवाह संबंधी कार्यों में सफलता मिलती है.

4. कहा जाता है घर की बाउंड्री की दीवार पर अगर हल्दी की रेखा बना दी जाए तो घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं कर पाती हैं.

5. कहते हैं  नहाते समय अगर नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर नहाया जाए तो यह शारीरिक और मानसिक शुद्धता मिलती है.

6. कहा जाता है हल्दी की गांठ पर मौली लपेट कर सिरहाने रखा जाए तो बुरे सपने नहीं आते और बाहरी हवा नहीं लगती.

7. कहा जाता है अगर हर गुरुवार श्री गणेश को मात्र एक चुटकी हल्दी चढ़ाई जाए तो विवाह संबंधी रुकावटें दूर हो जाती है.

8. कहते हैं भगवान विष्णु और लक्ष्मी की प्रतिमा के पीछे हल्दी की पुड़िया छुपा कर रखने से अति शीघ्र विवाह के योग बन जाते हैं.

9. कहा जाता है हल्दी के प्रयोग से जीवन में संपन्नता आती है.

10. कहते हैं सूर्य को हल्दी मिला जल चढ़ाने से कन्या की शादी मनचाहे वर से होती है और हल्दी की माला से कोई भी मंत्र जप किया जाए तो विलक्षण बुद्धि के स्वामी हो सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com