नहीं मिलेगा मौका अब भारत के इन खिलाड़ियों को

वर्ल्ड कप में रविवार को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से है। अभी तक टूर्नामेंट में भारत की जीत का सिलसिला जारी है और भारत इस मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में दावेदारी मजबूत करने की कोशिश करेगा। वहीं इंग्लैंड के लिए ये मैच काफी अहम है, क्योंकि अगर इंग्लैंड यह मैच हार जाता है तो इंग्लैंड के लिए आगे काफी मुश्किल खड़ी हो जाएगी। हालांकि भारत इस मैच को जीतने के लिए हरसंभव कोशिश करेगा और प्लेइंग इलेवन भी मैदान और इंग्लैंड के आधार पर तैयार करेगा।

अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें भारत दूसरे नंबर पर है और अभी तक भारत के दो मैच ही हुए हैं जबकि इंग्लैंड 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। ऐसे में इंग्लैंड को यह मैच जीतना आवश्यक होगा। वहीं भारत के खिलाड़ियों की बात करें पिछले दो मैचों से भारत का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर कुछ खास प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं, जबकि गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है। गेंदबाजों के दम पर भारत ने अपने आखिरी दो मैच जीते हैं।

वहीं गेंदबाजों में भुवनेश्वर चोटिल होने की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं और उनके स्थान पर टीम में शामिल हुए मोहम्मद शमी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने एक हैट्रिक भी ली थी। हालांकि बल्लेबाजों में रोहित शर्मा दो मैच से जल्दी आउट हो रहे हैं और विजय शंकर भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

ऐसे में विजय शंकर के स्थान पर रिषभ पंत को शामिल किया जा सकता है। वहीं दिनेश कार्तिक और रविंद्र जडेजा पर भी विश्वास नहीं जताया गया है। इसके साथ ही भारत के 15 में से चार खिलाड़ी दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, विजय शंकर और भुवनेश्वर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिलना मुश्किल है।

कप्तान शिखर धवन के बाहर होने के बाद टीम में शामिल हुए रिषभ पंत पर इस मैच में विश्वास कर सकते हैं और उन्हें मौका दे सकते हैं। वैसे अभी भारत के सामने मिडिल आर्डर में सुधार करना चुनौती है, क्योंकि टॉप ऑर्डर के जल्द आउट हो जाने के बाद मिडिल आर्डर के खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

ये भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

केदार जाधव, रोहित शर्मा, रिषभ पंत, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युज़वेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, एमएसधोनी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com