मोबाइल सिम से निकलता है सोना, फेंकने से पहले पढ़ें ये खबर

मोबाइल सिम जब पुरानी हो जाती है, तब उसमें नेटवर्क की प्रॉब्लम आने लगती है। ऐसे में यूजर नई सिम लेकर पुरानी को फेंक देता है। पुरानी सिम को बदलने के इसके अलावा भी अन्य रीजन हो सकते हैं।

अब जरा सोचिए आपको मालूम चल जाए कि सिम में सोना छुपा होता है, तब भी क्या आप ऐसा ही करेंगे? जी हां, बात सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि सिम से सोना निकाल सimg_20160920082854कते हैं। 
हम आपको वही वीडियो दिखाने जा रहे हैं। कई लोग पुरानी सिम से सोना निकाल रहे हैं। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर दिख जाएंगे। इस तरह निकला जाता है सिम से सोना…
सिम से सोना निकालने की प्रोसेस में यूज होने वाला मटेरियल :-
– मोबाइल सिम (60 ग्राम)
– गैस बर्नर और फ्राईपैन
– पेंट ब्रश और छोटा खलबट्टा
– वीकर और लिड (कांच का जार)– हैड ग्लब्स
– हाइड्रोक्लोरिक एसिड
– नाइट्रिक एसिड
– स्टेनोअस क्लोराइड
– अमोनियम थायोसाइनेट
– सोडियम मेटाबाईसल्फाइट
– बोरेक्स पाउडर
सिम से सोना निकालने की प्रोसेस :-
सिम से गोल्ड बनाने के लिए यूजर को ज्यादा से ज्यादा सिम चाहिए होंगी। ध्यान रखें सिम जितनी ज्यादा होंगी, सोना उतना ज्यादा निकलेगा। रिजेक्ट और डिस्ट्रॉय सिम ऑनलाइन भी खरीदी जा सकती हैं। सबसे पहले हाथों में ग्लब्स पहनकर सभी सिम (60 ग्राम) को एक फ्राईपैन में डालकर तेज आंच पर गर्म करें। 
इन्हें तब तक गर्म करना है जब तक सिम में लगी प्लास्टिक पूरी तरह जलकर राख न बन जाए। यूजर सिम में ऊपर से भी आग लगा सकता है। जब सिम पूरी तरह से जल जाएं, तब गैस को बंद करके मटेरियल को ठंडा कर लें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com