विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम आईसीसी विश्वकप में आज अपना पहला मैच आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। विराट कोहली का लक्ष्य इस मैच में अपनी टीम को जीत दिलाकर इस टूर्नामेंट में विजयी आगाज करने का होगा। यह विराट कोहली की कप्तान के रूप में 50वीं जीत भी होगी।
इतने मैचों में मिली जीत- विराट कोहली अब तक 68 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया को 49 मैचों में जीत दिलाई। इस दौरान भारतीय टीम को 17 में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच टाई रहा और एक मैच का परिणाम नहीं निकला है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भारत को टीम संयोजन के लिए माथापच्ची करनी पड़ सकती है।
इस प्रकार है दोनों टीमें- दक्षिण अफ्रीका- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डिकाक, एडेन मार्कराम, हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, डेल स्टेन, कागिसो रबाडा, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडिले फेलुक्वायो, तबरेज शम्सी, इमरान ताहिर, लुंगी एंगिडी, क्रिस मौरिस, रासी वान डेर डुसेन।
भारत- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, रवीन्द्र जडेजा ।