इंटीग्रेटेड मोबाइल चिपसेट पहला 5G मॉडेम के साथ MediaTek ने दुनिया के बीच पेश कर दिया है. 7nm चिपसेट के साथ कंपनी का Helio M70 5G मॉडेम ARM के हाल ही में घोषणा किए गए Cortex-A77 और Mali-G77 के साथ आता है. इस इंटीग्रेटेड चिप से फोन की बैटरी लाइफ और स्पेस की बचत होगी.
चिप के मॉडेम की अधिकतम डाउनलोड स्पीड 4.7Gbps और अपलोड स्पीड 2.5Gbps है. यह क्वालकॉम के सेकंड जनरेशन X55 मॉडेम जितना तेज नहीं है. क्वालकॉम का यह मॉडेम 7Gbps तक की डाउनलोड स्पीड देता है. MediaTek ने एक सीप में ही सब कुछ देने का प्रयाद किया है. दोनों की तुलना की जाए तो क्वालकॉम का मॉडेम कंपनी के SoC से अलग है. इसका मतलब यह है की यह मॉडेम ज्यादा पावर और स्पेस की खपत कर सकता है. यह इस पर निर्भर करता है की दूँ कपनियों ने किस तरह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.
टेक्नोलॉजी के नजरिये से, MediaTek की चिप Qualcomm के लेटेस्ट मॉडेम जितनी एडवांस नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह mmWave के साथ sub-6Ghz को सपोर्ट नहीं करती. शार्ट-टर्म के लिए यह कंपनी के लिए बड़ी चिंता की बात नहीं है, क्योंकि US ही ऐसा एक बड़ा रीजन है जो फिलहाल mmWave रोल-आउट कर रहा है. इसके अलावा, चिप स्टैंडअलोन और नॉन-स्टैंडअलोन 5G को सपोर्ट करती है. इसके अलावा यह 2G से लेकर 4G नेटवर्क्स के साथ भी कम्पैटिबल है. Intel के 5G फोन बिजनेस से बाहर होने के बाद और US के Huawei को ब्लैक लिस्ट करने के बाद 5G हार्डवेयर बिजनेस में प्रतिस्पर्धा काफी कम हो गई है. इसलिए एक तरह से यह अच्छा ही है की MediaTek अभी भी Qualcomm को 5G स्पेस में कुछ टक्कर दे रही है. MediaTek का कहना है की इस नई चिप की शिपिंग डिवाइस पार्टनर्स को इस साल के अंत तक शुरू कर दी जाएगी.