Reno सीरीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo लॉन्च कर रही है. यह इवेंट नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. यह इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा. अगर आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो कंपनी के आधिकारिक Oppo Reno India YouTube चैनल पर जाकर देख सकते हैं.
इस फोन की भारतीय कीमत के बारे में फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. ऐसा भी माना जा रहा है कि चीन मे कीमत भारतीय कीमत के आस-पास Oppo Reno सीरीज के स्मार्टफोन्स की हो सकती है. कंपनी ने चीन में Oppo Reno के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2999 चीनी युआन यानी करीब 30,200 रुपये है. 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3299 चीनी युआन यानी करीब 33,300 रुपये है.
इसके अलावा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,599 चीनी युआन यानी करीब 36,300 रुपये है. Oppo Reno 10x Zoom Edition की बात करें तो चीन में इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3999 चीनी युआन यानी करीब 40,200 रुपये है. 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4499 चीनी युआन यानी करीब 45,300 रुपये है. 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,799 चीनी युआन यानी करीब 48,300 रुपये इसके अलावा होने वाली है. VOOC 3.0 को सपोर्ट के साथ ही फोन मे पावर देने के लिए 4065 एमएएच की बैटरी उपलब्ध कराया गया है.
Oppo Reno की तो कंपनी ने इसमे 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज से लैस है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है. फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है. Oppo Reno 10x Zoom Edition की बात करें तो यह फोन फ्लैगशिप सेगमेंट में आता है. इसमें 6.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी तक की रैम दी गई है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है. पहला सेंसर 48 मेगापिकसल, दूसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल और तीसर सेंसर 8 मेगापिक्सल का है. वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का है.