बीजेपी ने मोदी के नेतृत्व में प्रचंड जीत हासिल की हो, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने की हसरत बीजेपी करीब 22 साल से देख रही है. हालांकि, इस बार मिली प्रचंड जीत से बीजेपी उत्साहित है तो अब बीजेपी को लगता है कि इस बार वो दिल्ली में 22 साल का सूखा खत्म करेंगे. इसे लेकर दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद रमेश बिधूड़ी बड़ा वादा करना शुरू कर चुके हैं. उन्होंने दावा किया है कि अगर इस बार दिल्ली में बीजेपी जीतती है तो उनकी बनने वाली सरकार सबसे पहले अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का काम करेगी.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal