शहर के पुंदाग ओपी क्षेत्र के डोंगरी पहाड़ के पास सोमवार सुबह एक युवक की लाश मिली है। मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्ट्या युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया। पुलिस फिलहाल इस संबंध में जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल, लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की सूचना के बाद सिटी एसपी और हटिया डीएसपी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई है। पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर तथा घटनास्थल के पास मिले खून सूखे हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि रात को अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल, जांच पड़ताल जारी है।
युवक की गोली मारकर ह्त्या
एक वारदात में गैंगवार के चलते सोमवार को पलवल अदालत व लघु सचिवालय के बीच बने पार्क में सैर करने आए 50 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। हत्यारोपियों ने 18 राउंड गोली चलाई, जिनमें से 14 गोली मृतक को लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal