तमिलनाडु की स्पेशल डिश है ‘पाधिर पेनी’, घर पर बनाए बड़ी आसानी से

हर राज्य अपने विशेष स्वाद के लिए जाना जाता हैं और दूसरे राज्यों के द्वारा उसे अपनाया जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए तमिलनाडु की स्पेशल डिश ‘पाधिर पेनी’ बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो अपने स्वाद से आपका दिल जीत लेगी। तो आइये जानते है इसे Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री:

– 1/4 कप चावल का आटा
– 1/4 घी
– 1 कप रवा/सूजी
– जरूरत के अनुसार पानी
– स्वादानुसार नमक|
– 1/3 कप चीनी पाउडर
– 2 टीस्पून इलायची पाउडर
– तलने के लिए घी/तेल
– सर्व करने के लिए दूध
– सजावट के लिए काजू, बादाम,
– कड़ाही

padhir peni recipe,sweet recipe,recipe,tamilnadu dish recipe ,पाधिर पेनी रेसिपी, रेसिपी, मिठाई रेसिपी, स्पेशल रेसिपी, तमिलनाडु रेसिपी

* बनाने की विधि:

– एक बर्तन में रवा, स्वादानुसार नमक, एक चम्मच घी और जरूरत अनुसार पानी मिलाकर बढ़िया तरीके से गूंद लें। इसे गीले कपड़े से ढककर साइड रख दें।
– एक दूसरे बर्तन में घी डालें और इसे चम्मच से अच्छी तरह फेंटें।
– फिर घी में चावल का आटा डालें और अच्छी तरह तब तक फेंटे जब तक यह फोम की तरह न हो जाए। इसे भी अलग रख दें।
– इसके बाद चीनी पाउडर और इलायची पाउडर मिला लें।
– कड़ाही में तेल/घी डालकर गर्म करें।
– सूजी के आटे को एक बार गूंद लें और 8 बराबर लोइयों में बांट लें।
– लोई को रोटी की तरह पतला बेल लें। इस बात का ध्यान रखें कि यह फटे न।
– इस रोटी को एक प्लेट पर रखें। इस पर एक बड़ा चम्मच घी और चावल के आटे वाला पेस्ट
फैलाएं।
– अब दूसरी लोई को बेलें और इसे पहली वाली रोटी पर रखें। उसके ऊपर घी-चावल वाला पेस्ट फैलाएं। इस प्रोसेस को तब तक अपनाएं जब तक सारी लोइयां बेलकर पूरी लेयर न बन जाए।
– इस लेयर को रोल कर लें।
– इस रोल से बराबर भागों में काट लें। एक रोल को बेल लें और तेल में डालकर सुनहरा होने तक तल लें।
– इसी तरह से बाकी को भी तल लें।
– सर्विंग प्लेट पर गर्मागर्म पाधिर पूड़ी ( padhir peni) रखें। – इनके बीच में चीनी पाउडर और काजू-बादाम के टुकड़े रखें। दूध के साथ गर्मागर्म पाधिर पेनी को सर्व करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com