मतदान और वोटों की गितनी से पहले नई सरकार के गठन को लेकर कयास और बयान का दौर अपने चरम पर है. ताजा बयान सीनियर नेता और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने दिया है जिसमें मोदी सरकार की विदाई का दावा किया गया है. शरद पवार ने 23 मई के बाद नई सरकार बनने को लेकर बड़ा दावा किया और कहा कि अगर राष्ट्रपति बीजेपी को सरकार बनाने के लिए बुलते भी हैं तो वह सदन में अपना बहुमत सिद्ध नहीं कर सकेगी. शरद पवार ने दावा किया कि अगर मोदी सरकार बनाने में कामयाब हो भी जाते हैं तो उसका वही हस्र होगा जो 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी की 13 दिन की सरकार का हुआ था.