बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आज यानी मंगलवार को बेगूसराय व्यवहार अदालत के सीजेएम ठाकुर अमन कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

आत्मसमर्पण के बाद अदालत से भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह को जमानत दे दी गई.
अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले गिरिराज सिंह पर आरोप था कि 24 अप्रैल को जीडी कॉलेज में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी सभा के दौरान वंदे मातरम को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय पर आपत्तिजनक बयान दिया था. इस बारे में नगर थाना में FIR दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में आज सीजेएम अदालत में गिरिराज सिंह ने सरेंडर किया. इसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
