मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव वाला क्षेत्र एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. इस चक्रवाती तूफान को ‘फनी’ नाम दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘फनी’ आगे गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा और यह चक्रवाती तूफान 30 अप्रैल की शाम उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों तक पहुंच सकता है. चक्रवात ‘फनी’ अभी पूर्वी भू-मध्य रेखीय हिंद महासागर और पास के दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में स्थित है.