उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद उदित राज ने दिल्ली में लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची में अपना नाम नहीं होने को लेकर नाराजगी जाहिर की है। इतना ही नहीं, मंगलवार सुबह ही उन्होंने ट्वीट करके कहा- ‘अगर मुझे टिकट नहीं दिया तो मैं पार्टी को छोड़ सकता हूं।’
उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी की घोषणा नहीं होने से नाराज सांसद उदित राज ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर 10 बजे तक कोई फैसला नहीं लिया गया तो वे पार्टी से से इस्तीफा दे देंगे और निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। वहीं, एक कयास यह भी लगाया जा रहा है कि उदित राज आम आदमी पार्टी से भी उम्मीदवार हो सकते हैं, क्योंकि इस सीट पर ‘आप’ प्रत्याशी गुग्गन सिंह ने अब तक अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है। बीजेपी ने रविवार को चार और सोमवार को दिल्ली की दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. सिर्फ मौजूदा सांसद उदित राज वाली उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट पर ही प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया. इस दौरान यह भी सूचना मिल रही थी कि बीजेपी इस सीट से उदित राज का टिकट काटकर किसी अन्य को टिकट देने पर योजना बना रही है. ऐसे में नाराज उदित राज ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बातचीत के लिए समय भी मांगा.
साल 2014 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उदित राज ने बीजेपी जॉइन की थी. बीजेपी ने उदित राज को दिल्ली के उत्तरी-पश्चिमी संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया था. उदित राज ने साल 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की कृष्णा तीरथ को हरा कर जीत हासिल की थी.पहले ट्विटर पर तो फिर सोमवार कोदेर शाम को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उदित राज बगावती नजर आए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें विश्वास है कि पार्टी दलित नेता के साथ धोखा नहीं करेगी। ट्वीट में कहा- ‘हालांकि, मुझे उम्मीद है कि मैं अपने लोकसभा क्षेत्र से ही नामांकन करूंगा, मैंने कड़ी मेहनत की है। इससे पहले उदित राज ने ट्विटर पर लिखा अमित शाह जी से कई बार बात करने की कोशिश की आपको एसएमएस भी भेजा। प्रधानमंत्री से भी बात करने कोशिश की। मनोज तिवारी लगातार कहते रहे हैं कि टिकट मेरी ही होगी। निर्मला सीतारमण से बात नहीं हो सकी। दूसरे ट्वीट में उदित राज ने लिखा कि मैंने अपनी पूरी पार्टी विलय की। मेरी टिकट को लेकर मेरे समर्थक बेचैन हैं।बस औपचारिक ऐलान बाकी है और मंगलवार को कभी भी इस पर मुहर लग सकती है। दिल्ली की एकमात्र सुरक्षित सीट उत्तर पश्चिम दिल्ली में सांसद उदित राज के साथ और भी नामों की चर्चा है। उदित राज अपने बयानों से काफी चर्चा में भी रहे हैं। ऐसे में मशहूर गायक हंसराज हंस को यहां से लड़ाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि हंसराज हंस का नाम तकरीबन फाइनल है,