बात जब भूख पर आती है तो सारी दुनिया फीकी पड़ जाती है, हम कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं किसी भी हद्द तक चले जाते हैं। घटना अफ्रीका के बोत्सवाना की है जहाँ तेंदुए ने ऐसी ही भूख में अपने खाने को देखकर कीचड़ तक में डूबना स्वीकार किया।

सवुती (बोत्सवाना) के तेंदुए मछलियों के शिकार की वजह से काफी मशहूर हैं। मगर इनके शिकार करने की कला को कैमरे में क़ैद करना काफी मुश्किल रहा है। मगर हाल ही में एबेल कोएल्हों, 57 द्वारा सफारी सफर के दौरान इन तस्वीरों को कैमरे में क़ैद किया गया है। चलिये आपको स्लाइड-शो पर दिखाते हैं इस इस मैले तेंदुए की खूबसूरत तस्वीरों को- बात जब भूख पर आती है तो सारी दुनिया फीकी पड़ जाती है, हम कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं किसी भी हद्द तक चले जाते हैं। घटना अफ्रीका के बोत्सवाना की है जहाँ तेंदुए ने ऐसी ही भूख में अपने खाने को देखकर कीचड़ तक में डूबना स्वीकार किया। सवुती (बोत्सवाना) के तेंदुए मछलियों के शिकार की वजह से काफी मशहूर हैं। मगर इनके शिकार करने की कला को कैमरे में क़ैद करना काफी मुश्किल रहा है। मगर हाल ही में एबेल कोएल्हों, 57 द्वारा सफारी सफर के दौरान इन तस्वीरों को कैमरे में क़ैद किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal