कहां तक पहुंचा रिजल्ट तैयार होने का काम
सीनियर बोर्ड अधिकारी ने कहा कि रिजल्ट की हार्ड कॉपी की प्रिंटिंग का काम जारी है, ये रविवार तक पूरा हो जाएगा।
ये भी खबर है कि 10वीं-12वीं के मार्कशीट कम सर्टिफिकेट पर लिखित व प्रैक्टिकल एग्जाम के मार्क्स चढ़ाने का काम पूरा हो चुका है। अब क्रॉस चेकिंग हो रही है। जैसे यदि किसी स्कूल के बच्चों का नंबर नहीं है तो संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से उसकी जांच करवा रहे हैं। परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद किन्हीं कारणों से जिन बच्चों के नंबर अंकपत्र पर नहीं चढ़ सके उसे मंगाया जा रहा है।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल में इस बार करीब 32 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं इंटरमीडिएट के लिए 26 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यानी करीब 58 लाख स्टूडेंट्स को इस डेट का ब्रेसब्री से इंतजार है।
24 अप्रैल तक रिजल्ट आने की उम्मीद
कहा जा रहा है कि सोमवार को तिथि का ऐलान हो सकता है। और बुधवार यानी 24 अप्रैल को नतीजों की घोषणा हो सकती है। उधर बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव दिल्ली रिजल्ट की निगरानी के लिए दिल्ली पहुंची हैं।
उनके साथ राज्य के पांच रीजन (वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, बरेली और गोरखपुर) की कमान संभाल रहे यूपी बोर्ड के सभी रीजनल सचिव भी दिल्ली में डटे हैं। दिल्ली में कम्प्यूटर एजेंसियां रिजल्ट, मेरिट लिस्ट तैयार करती हैं। हर वर्ष दिल्ली बेस्ड एजेंसी ही रिजल्ट तैयार करती है जिसकी डिटेल्स गोपनीय रखी जाती है।