11वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. वहीं, 12वीं की परीक्षा 28 फरवरी से 18 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट (TSBIE Intermediate Results 2019) के 11वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cgg.gov.in और bie.telangana.gov.in पर रिजल्ट देखे जा सकते हैं. 11वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. वहीं, 12वीं की परीक्षा 28 फरवरी से 18 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. results.cgg.gov.in और bie.telangana.gov.in पर जाएं.
3. यहां फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर का ऑप्शन दिखेगा.
4. यहां रोल नंबर और अन्य जानकारी देनी है.
5. ओके बटन क्लिक करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा, इसे डाउनलोड कर लें.
बड़ी बातें:
1. 11वीं (फर्स्ट ईयर) की परीक्षा में 59.5 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
2. 12वीं (सेकंड ईयर) की परीक्षा में 65 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
3. फर्स्ट ईयर की परीक्षा में 53.15 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि 62.20 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं.
4.सेकंड ईयर की परीक्षा में 58.20 फीसदी छात्र और 71.50 फीसदी छात्राएं पास की हैं.
5. मेडचल से सबसे ज्यादा छात्र पास किए हैं.
6. दूसरे नंबर पर रंगा रेड्डी जिला है और सबसे कम मेडक जिले से छात्र पास हुए हैं.
इस साल 9 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 4.7 लाख छात्रों ने 12वीं के लिए और 29000 छात्र वोकेशनल के लिए आवेदन किया था. तेलंगाना बोर्ड के नतीजे T App Folio पर भी देखे जा सकते हैं.