कई तरह के फूल आपने देखे होंगे जो कुछ खास मौसम में ही खिलते हैं. खास मौसम में खिलने वाले कम ही देखने को मिलते हैं. ये बेहद ही खूबसूरत भी होते हैं. ऐसे ही हम एक और फूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको कम ही जानते होंगे या नहीं जानते होंगे.
हम जिसके बारे में बात कर रहे हैं वो किसी खास मौसम में नहीं बल्कि खास आवाज़ सुनकर खिलता है. ये आपने भी पहली बार ही सुना होगा. क्या आपने कभी फूल को खिलते देखा है अगर देखा भी होगा तो ठीक है, लेकिन इस फूल को आपने पहले कभी नहीं देखा होगा जो आजान की आवाज सुन कर खिलता है. दरअसल, अज़रबैजान में एक ऐसा ही फूल देखने को मिला है जो की अजान के शब्द सुनकर स्वयं ही खिल उठता है.
अज़रबैजान के एक शख्स ने अपने घर पर काफी फूल लगाए हुए हैं और उन्हीं में से एक है यह पीले रंग का फूल. इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह फूल पांच समय अदा की जाने वाली अजान के समय ही खिल उठता है. इस फूल का वीडियो भी आप देख सकते हैं सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है.