बहुजन समाज पार्टी की मुखिया लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों में गठबंधन के शानदार प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं। लोकसभा चुनाव में ट्विटर पर बेहद सक्रिय मायावती का भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमला जारी है।
बसपा मुखिया मायावती ने पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक लालकृष्ण आडवाणी को लेकर भाजपा पर काफी तल्ख टिप्पणी की है। उत्तर प्रदेश में कल से पार्टी का प्रचार अभियान शुरू करने वाली मायावती ने कहा कि भाजपा के संस्थापक लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी स्थापना दिवस पर जो चुभती टिप्पणी की है वह भाजपा के साथ व पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला है। मायावती ने लिखा है कि आडवाणी का बयान मोदी सरकार की गलत नीति/कार्यकलापों पर जनभावना के अनुरूप अविश्वास प्रस्ताव है व जनता के लिए देशहित का संदेश कि ऐसी निरंकुश जनविरोधी पार्टी को सत्ता में पुन: लौटने का हक नहीं है।