नकली नोट छापकर बाजार में चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को राजकोट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से दो हजार और सौ के नोट बरामद किेए हैं। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में कबूला कि घर में रखे कलर प्रिंटर के जरिये वह नोट छापता था।
पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को सूचना मिली थी कि मोरबी नवलखी रोड से एक व्यक्ति जाली नोट लेकर निकलने वाला है। सूचना के आधार पर पहले से ही पुलिस की एक टीम ने मोर्चा संभाल लिया था। इस दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से गुजरा। पुलिस ने उसे रुकने को कहा, लेकिन पुलिस की चेकिंग से घबराकर उसने तेज रफ्तार में मोरटसाइकिल भगाने की कोशिश की। हालांकि इसके बावजूद भी आरोपित पुलिस गिरफ्त से नहीं बच सका।
पूछताछ में पुलिस को आरोपित ने अपना नाम मनीष मंगलभाई और मेहसाणा सोखड़ा गांव का रहने वाला बताया है। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर राजकोट लाई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal