सैफ अली खान की लाड़ली सारा बॉलीवुड की नई सनसनी बन चुकी हैं. केदारनाथ और सिम्बा जैसी दो एक के बाद एक हिट फ़िल्में देने के बाद उनके सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है. वे अधिकतर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ ही हमेशा छाईं रहती हैं. बता देन कि सारा अली खान ने बॉलीवुड में केदारनाथ से डेब्यू किया था और फिर उसके बाद उनकी दूसरी फिल्म इसी साल रणवीर सिंह के साथ सिम्बा आई.
अपनी एक्टिंग के साथ सारा अली खान अपनी खूबसूरती के लिए भी फेमस हैं. हमेशा से हे उनका स्टाइल भी सोशल मीडिया पर चर्चा में रहता है. वहीं सारा अली खान की सोशल मीडिया पर नई तस्वीरें फ़िलहाल खूब वायरल हो रही हैं. इसमें उनका एक अलग लुक हर किसी को उनका कायल बना रहा है.
इस नए तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अपने फेस पर न्यूड कलर का मेकअप उन्होंने किया है जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम रहा है. वहीं इसमें यलो कलर की स्कूटी के सहारे वे खड़ी हुई हैं. सारा ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम एकाउंट पर डाली है. इस तवीर को अब तक हजारों की संख्या में लाइक मिल चुके हैं. फैंस को उनकी ये फोटो खूब पसंद आ रही हैं. फैंस ने उनकी फोटो में अच्छे अच्छे कमेंट किए हैं, जिसकी वे वाकई हक़दार भी है.