पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया शनिवार को इस्लामाबाद पहुंच गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही वह फिर से पदभार संभालेंगे। बिसारिया, जो कि पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाक रिश्तों में तनाव के चलते दिल्ली वापस बुला लिए गए थे, भारत का पक्ष और उसकी चिंताओ को मजबूती से पाकिस्तान के सामने रखेगें।
अजय बिसारिया न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि अन्य देशों के इस्लामाबाद मे राजनायिकों से भी त्वरित विषयों को लेकर संपर्क में रहेगें। इसी बीच सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के भारत में उच्चायुक्त शोहेल महमूद भी शनिवार को नई दिल्ली वापस लौट सकते हैं। भारत के अपने राजनायिक को वापस बुलाने पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान ने भी 18 फरवरी को शोहेल महमूद को वापस बुला लिया था।
गौरतलब है कि पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद दोनो देशों के बीच तनाव तब काफी बढ़ गया, जब इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।