बीसीसीआई की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेटर्स को मालामाल कर दिया है। सबसे ज्यादा फायदा ऋषभ पंत और कुलदीप यादव को हुआ है। दोनों ही खिलाड़ियों को ए कैटेगरी में जगह मिली है। यानी दोनों की सालाना आय अब पांच करोड़ रुपये होगी।
वहीं इस लिस्ट में तीन खिलाड़ी ऐसे भी हैं जनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बीसीसीआई ने उन्हें दरकिनार कर दिया। इन खिलाड़ियों को किसी भी कैटेगरी में जगह नहीं मिल पाई है। ये वो स्टार खिलाड़ी हैं जिन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
वहीं इस लिस्ट में तीन खिलाड़ी ऐसे भी हैं जनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बीसीसीआई ने उन्हें दरकिनार कर दिया। इन खिलाड़ियों को किसी भी कैटेगरी में जगह नहीं मिल पाई है। ये वो स्टार खिलाड़ी हैं जिन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
इसके अलावा मयंक अग्रवाल का नाम भी बीसीसीआई की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से गायब है। पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया था। अग्रवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़ा था।
पृथ्वी और मयंक के अलावा दूसरे वन-डे में टीम इंडिया की जीत के असली हीरो विजय शंकर का नाम भी इस लिस्ट में कहीं नहीं है। विजय शंकर टीम इंडिया के लिए छह वन-डे और दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
फैंस को बता दें कि बीसीसीआई की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुछ अन्य खिलाड़ियों के नाम होने से यह सवाल उठना लाजमी है। इस लिस्ट में खलील अहमद और ऋद्धिमान साहा का भी नाम है, फिर इन तीन खिलाड़ियों का प्रदर्शन तो काफी बेहतर रहा है।
ग्रेड ए प्लस : सात करोड़ : कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह।
ग्रेड ए : पांच करोड़ : आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, एसमएस धोनी, धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, पंत।
ग्रेड बी : तीन करोड़ : लोकेश राहुल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या।
ग्रेड सी : एक करोड़ : केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद और ऋद्धिमान साहा।