भाजपा विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल की अंत्येष्टि आज, बरेली आएंगे सीएम योगी

बरेली के फरीदपुर से भाजपा विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल की अंत्येष्टि शनिवार की दोपहर फरीदपुर के स्टेशन रोड स्थित श्मशान भूमि पर की जाएगी। इससे पहले सुबह लगभग 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर आएंगे और शक्तिनगर स्थित विधायक के आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट करेंगे। दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि देंगे। विधायक की अंत्येष्टि के दौरान प्रदेश सरकार के अन्य शीर्ष मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

फरीदपुर विधानसभा के भाजपा विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल शुक्रवार की दोपहर सर्किट हाउस में प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की समीक्षा बैठक में मौजूद थे। बैठक के बाद भोजन के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी। आनन-फानन उन्हें मेडिसिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टर ने विधायक की मौत की वजह हृदयाघात बताई है।

विधायक के निधन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रदेश और देश के नेताओं के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। शिक्षाविद प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल ने फरीदपुर विधानसभा से लगातार दो चुनावों में जीत दर्ज की थी। उनसे पहले किसी अन्य नेता को फरीदपुर विधानसभा से लगातार दो चुनाव में जीत नहीं नसीब हुई थी। विधायक ने एक जनवरी को अपना 60वां जन्मदिन मनाया था।

इस तरह रहेगी यातायात व्यवस्था
शनिवार को सुबह छह बजे से मुख्यमंत्री के जाने तक परसाखेड़ा रोड नंबर एक, विलवा पुल, लालपुर कट, विलयधाम, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्टनगर, रामगंगा तिराहा, बुखारा मोड़ से भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। दिल्ली व रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन व रोडवेज बसें झुमका तिराहे से बड़ा बाइपास, बिलवा, विलयधाम, नवदिया झादा, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा से भमोरा होते हुए बदायूं जा सकेंगे व इसी मार्ग से आ सकेंगे। नैनीताल व पीलीभीत रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन भी इसी मार्ग से गुजारे जाएंगे।

दिल्ली व रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास से झुमका, विलवा, विलयधाम, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी होकर लखनऊ की ओर जा सकेंगे। लखनऊ की तरफ से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर, इन्वर्टिस तिराहा होते हुए बड़ा बाइपास से जा सकेंगे। बदायूं की तरफ से आने वाले भारी वाहन भमोरा, देवचरा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी से इन्वर्टिस विवि होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे। जिनको दिल्ली जाना है, वह बड़ा बाइपास से गुजरेंगे।

बदायूं व लखनऊ की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें इन्वर्टिस तिराहे से सेटेलाइट बस स्टैंड तक आ सकेंगी। दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत, रोड से आने वाली रोडवेज बसें झुमका, विल्वा, विलयधाम, इन्वर्टिस तिराहा होकर सेटेलाइट तक आ-जा सकेंगी। कोई भी रोडवेज बस सेटेलाइट से सुरेश शर्मा नगर पीलीभीत रोड की तरफ नहीं जाएगी। सेटेलाइट से संचालित होने वाली रोडवेज बसें इन्वर्टिस तिराहा, बड़ा बाइपास से होकर गुजारी जाएंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com