भारत ने विश्वभर में तैनात अपने डिफेंस अटैची को दिल्ली बुलाया है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण उनके साथ सोमवार (25 फरवरी) से दो दिन तक बैठक करेंगी। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, 44 देशों में तैनात डिफेंस अटैची दिल्ली बुलाए गए हैं।
आतंकवाद के मुद्दे पर भारत ने पूरी दुनिया में पाकिस्तान की घेराबंदी तेज कर दी है। भारत अपने डिफेंस अटैची के माध्यम से दुनियाभर में पाकिस्तान की करतूतों का खुलासा करेगा तथा उसे विश्व समुदाय में अलग-थलग कर प्रायोजित आतंकवाद रोकने का दबाव बनाएगा।
डिफेंस अटैची थलसेना, नौसेना और वायुसेना के कर्नल या ब्रिगेडियर स्तर के वे अफसर हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय रक्षा सहयोग और रक्षा कूटनीति को अंजाम देने के लिए दूसरे देशों में तैनात किया गया है। अब इन्हीं अटैची को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की असलियत बताकर उसे विश्व मंच पर बेनकाब करने का जिम्मा भी सौंपा जाएगा। सोमवार और मंगलवार को होने वाली दो दिवसीय बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे।