शारीरिक सम्बन्ध हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। शादीशुदा जिंदगी में प्यार का खूबसूरत एहसास बनाए रखने के लिए शादीशुदा लोग संभोग का सहारा लेते हैं। इसकी वजह से ना केवल आपका तनाव दूर होता है बल्कि आप अपने साथी को अच्छी प्रकार से समझ भी पाते हैं लेकिन एक बात जरूर समझ ले कि सिर्फ संभोग करना ही प्यार नहीं होता है।
इस समय कभी नहीं बनाएं शारीरिक संबंध:
गर्भावस्था के दौरान अगर आपका महिला पार्टनर संभोग करने में कंफर्टेबल है तो इसे करने में कोई भी बुराई नहीं है लेकिन सबसे अच्छा यही होगा कि आप 6 वीक लेकर 12वीं वीक के बीच कभी भी संभोग ना करें क्योंकि इस दौरान अगर आप ऐसा करते हैं तो महिला को अबोर्शन हो सकता है।
जब एक महिला स्वस्थ बच्चे को जन्म देती है और डिलीवरी नार्मल हो तो आप डिलीवरी की लगभग 3 महीने बाद संबंध बना सकते हैं अगर ऑपरेशन से बच्चा हुआ है या सिजेरियन डिलीवरी हुई है तो आप को कम से कम 6 महीने तक इंतजार करना चाहिए।
हार्ट प्रॉब्लम की स्थिति में व्यक्ति को संभोग नहीं करना चाहिए क्योंकि संभोग के दौरान धड़कन तेज होती है और हार्ट पर अतिरिक्त दबाव बढ़ता है। जिसकी वजह से आप हार्टअटैक या अन्य कोई भी शारीरिक परेशानी का सामना कर सकते हैं।