बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. अपनी पहली ही फिल्म से वे लोगों की फेवरेट गर्ल बन गईं. इस दौरान को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा संग उनके अफेयर की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. मगर गुजरते वक्त के साथ ये रिश्ता एक इतिहास बनकर रह गया और दोनों अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ गए. फिलहाल ब्रह्मास्त्र एक्टर रणबीर कपूर संग उनका अफेयर चल रहा है. एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने सिद्धार्थ संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की.
आलिया ने DNA को दिए गए इंटरव्यू में कहा- ”मेरे मन में सिद्धार्थ के लिए काफी प्यार और सम्मान की भावना है. हम दोनों ने साथ में अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था. मैं उन्हें काफी समय से जानती हूं. हम लोगों की साथ में बिताई गई काफी सारी यादें हैं. अगर ईमानदारी से कहूं तो हम दोनों के बीच कभी कोई इश्यू नहीं होगा. मेरे दिल में सिद्धार्थ के लिए सकारात्मता के सिवा और कुछ भी नहीं है. मुझे उम्मीद है कि वो भी मेरे बारे में ऐसा ही सोचता होगा.”
फिल्मों की बात करें तो आलिया की फिल्म गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें वे रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आई हैं. इसके अलावा वे रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal