Vivo India 20 फरवरी को V11 Pro स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन का नाम Vivo V15 Pro होगा। इसके लॉन्च से पहले V15 Pro को टीवी कर्मशियल में दिखाया जा रहा है। इस विज्ञापन के मुताबिक, फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह 32 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आएगा। माना जा रहा है कि V15 Pro अपने पुराने वेरिएंट V11 Pro से हर आस्पेक्ट में बेहतर होगा।
Vivo V15 Pro में क्या हो सकता है खास:
कंपनी ने बताया था कि Vivo V15 Pro में तीन रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिए जाएंगे। साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा। यह फीचर V11 Pro में भी दिया गया था, लेकिन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के मामले में V15 Pro पुराने वेरिएंट से ज्यादा फास्ट बताय जा रहा है। इस सीरीज को लॉन्च होने में कुछ ही समय बचा है। इसी के चलते हम आपको इस फोन के बारे में अब जो भी जानकार सामने आई है उसकी जानकारी दे रहे हैं।
- Vivo V15 Pro कैमरा सेगमेंट में बेहतर काम करेगा। इसमें 32 एमपी का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा भी मौजूद होगा।
- V15 Pro के रियर पैनल पर प्राइमरी 48 एमपी सेंसर, सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल सेंसर और तीसरा 5 मेगापिक्सल सेंसर मौजूद होगा। साथ ही एलईडी फ्लैश भी मौजूद होगा। इसमें AI कैमरा फीचर्स मौजूद होंगे।
- Vivo V15 Pro पुराने वर्जन से ज्यादा एडवांस वर्जन है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फोन में बड़ी, ब्राइट और वाइब्रेंट डिस्प्ले दी गई होगी। साथ ही डिस्प्ले सुपर एमोलेड से लैस होगा।
- V15 Pro का स्क्रीन साइज V11 Pro से बड़ा होगा। आपको बता दें कि V11 Pro का डिस्प्ले 6.41 इंच का है।
- V15 Pro में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। खबरों के मुताबिक, फोन केवल एक ही वेरिएंट में आएगा।
- Vivo V15 Pro को पावर देने के लिए 3700 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। यह ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगा।
- Vivo V15 Pro को भारत में 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इसे एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा।