लुधियाना गैंगरेप के मामले में लापरवाही बरतने वाले ASI विद्यारत्न के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पैंड कर दिया गया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक इस मामले में मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है, इनसे पूछताछ जारी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों के स्कैच जारी करेगी। स्कैच बनाने के लिए लुधियाना पुलिस ने अमृतसर से एक्सपर्ट्स की टीम बुला ली है।
ये है मामला…
गौरतलब है कि शहर में शनिवार देर रात 20 साल की लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पहले लड़की को किडनैप किया गया, उसके बाद उसे एक प्लाट में ले जाकर 11 लोगों ने उसका रेप किया। यही नहीं लड़की का रेप करने के बाद आरोपियों ने 2 लाख रुपए फिरौती की मांग भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पुलिस की गिरफ्त में दो लोग आ चुके हैं, जिनसे आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे पीड़ित लड़की अपने दोस्त के साथ कार में रायकोट -मुल्लापुर रोड़ पर जा रही थी। इस बीच बाइक सवारों ने कार का शीशा तोड़ डाला और लड़की और उसके दोस्त को किडनैप कर लिया। किडनैपिंग के दौरान बाइक सवारों ने लड़के के साथ मारपीट भी की और उसे गाड़ी में बांधकर बंधक बना लिया। दोनों को एक खाली प्लाट में ले जाया गया जहां पर मौजूद 11 लोगों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया। गैंगरेप की घटना पर SSP जगराओं ने बताया कि पीड़ित लड़की फ्रेंड के साथ ‘चाकलेट डे’ मना रही थी। लड़की और लड़के को बाइक सवारों ने किडनैप किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्यवाही।