पौराणिक कथाओं में कौन थे कामदेव और क्यों करते हैं इनकी पूजा. प्रेम और आकर्षण के देवता है कामदेव – पुरानी कथाओं के अनुसार कामदेव के बारे में जहां कहीं भी उल्लेख हुआ है, वह यह है कि कामदेव का संबंध प्रेम और कामेच्छा से है. वहीं अगर आप किसी को आकर्षित करना चाहते हैं या कामेच्छा बढ़ाना चाहते हैं, तो कामदेव को प्रसन्न करने के लिए इन चार मंत्र का जाप करना चाहिए. जी हाँ, कामदेव को कामेच्छा के लिए जाना जाता है और इनके पूजन से शादीशुदा जीवन काफी अच्छा व्यतीत होता है. आइए जानते हैं इनके कुछ मन्त्रों के बारे में जो कामेच्छा को बढ़ाते हैं.
1) कामेच्छा बढ़ाने के लिए कामदेव का यह मंत्र – ‘ऊँ कामदेवाय विद्महे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात्’
2) दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ाने, अच्छे जीवनसाथी के लिए कामदेव मंत्र- ‘ऊँ नमो भगवते कामदेवाय यस्य यस्य दृश्यो भवामि यस्य यस्य मम मुखं पश्यति तं तं मोहयतु स्वाहा’
3) सौन्दर्य और आकर्षण बढ़ाने के लिए कामदेव मंत्र- ॐ द्राँ द्रीँ द्रौँ स: शुक्राय नम:
ॐ शं सम्मोहनाय फट्
4) वशीकरण के लिए कामदेव का मंत्र- ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरदं सर्व जनं मे वशमानाय स्वाहा’