जैसे की आप सभी जानते है, कुछ समय पहले ही अटल जी का निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ है, अटल जी की मौत की खबर से बहुत सारे लोगो को दुःख पंहुचा था, इस दुनिया से जाने के बाद आज भी अटल जी सबके दिलो में ज़िंदा है, उनकी सादगी से काफी लोग प्रभावित हो जाया करते थे, उनकी मृत्यु का कारण यूरिन इंफेक्शन बताया गया था.
आपको बता दे की अटल बिहारी दो बार हमारे देश के प्रधानमंत्री भी रह चुके थे, वे हिन्दी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे, उन्हें कविताये लिखने और बोलने का बड़ा शौक था, आज आपको हम अटल जी के जीवन से जुड़ी एक घटना के बारे में बताने वाले है, जिसे सुनकर आप हंसी के मारे लोट-पोट हो जायेंगे, वैसे तो इस समय हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी है.
और इनके जैसे काफी अच्छे अच्छे प्रधानमंत्रियो ने इस देश को और तरक्की पर पहुंचाया है, इन सब ने देश के विकास के लिए कुछ न कुछ योगदान जरूर दिया है, उन्ही में से एक नाम आता है श्रीमान अटल बिहारी वाजपेयी जी का. इन्होंने अपने पुरे शासन काल मे हमारे देश भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, आज हमारे देश दूसरे किसी भी बड़े देश से बिलकुल भी पीछे नहीं है.
यहां सूअरों के साथ हो रही छेड़छाड़ इसलिए बेचे जा रहे उनके स्पर्म, जानकर आप के उड़ जायेगें होश…
अटल जी आज हमारे बिच भले ही नहीं है लेकिन उन्होंने इस देश के लिए बहुत कुछ कर दिखया था, वह चार दशकों तक भारतीय संसद के सदस्य भी रह चुके है, अब वो हमारे बीच नही है, लेकिन भारत के नागरिक होने के नाते हमारा फ़र्ज़ है कि हम उनकी बलिदानी को सदा याद रखे, अटल बिहारी बाजपाई का जन्म 25 दिसम्बर 1924 में हुआ था.
अपने देश के लिए न जाने कितने ही कार्य किया है, इनके पूज्य पिता जी का नाम कृष्ण बिहारी वाजपेयी था जो कि ग्वालियर में एक अध्यापक हुमा करते थे, इनकी माता का नाम कृष्णा वाजपेयी था. अटल जी के कुल 7 भाई बहन थे. उन्होंने अपने जीवन अकेले ही बिताने का फैसला किया और मरते समय तक शादी नही की.
अटल जी के जीवन में बीती उस घटना की बात को अब शुरू करते है, ये वाकया 1999 का है जब अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री हुआ करते थे, उस समय हिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों मुल्को के एक खास समझौते से एक बस सेवा की शुरवात हुई थी, जिस से दोनों मुल्को के लोग काफी खुश थे, इस बस सेवा को अमृतसर-लाहौर का नाम दिया गया था बस का उद्घाटन स्वयं अटल जी ने खुद से किया था.
और साथ ही उन्होंने बस में सफर भी किया था, उन्होंने बस में बैठकर लाहौर तक कि यात्रा सफलता पूर्वक तरीके से की थी, इस सेवा के शुरू होने से सभी लोगो में एक अलग सा उत्साह देखने को मिल रहा था, लाहौर के लोगो ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया था, उन्होंने लाहौर की गवर्नर हाउस में अपना भाषण देते हुए ये कहा था की – ‘तुम दोस्त बदल सकते हो पड़ोसी नही, तुम इतिहास बदल सकते हो भूगोल नही.’
उस समय गवर्नर हाउस में मौजूद एक महिला पत्रकार ने उनसे बड़ा ही अनोखा सवाल कर दिया था सवाल था की उस महिला पत्रकार ने अटल जी से ये सवाल पूछा की आप आज तक अविवाहित क्यो है, और मैं आपसे शादी करना चाहती हूं, लेकिन मेरी शर्त है कि आपको मुंह दिखाई में मुझे कश्मीर देना होगा.
उस महिला पत्रकार के सवाल को सुनकर उन्होंने मुस्कुराते हुए अपने अंदाज़ में जवाब दिया की कि मैं तैयार हूं लेकिन दहेज में मुझे पूरा पाकिस्तान चाहिए, इस जवाब को सुनते ही वह बैठे सभी लोग का मुँह खुला का खुला रह गया, किसी ने भी ये नहीं सोचा था की उन्हें कुछ इस तरह का जवाब सुनाने को मिलेगा.
आपको शयद ये बात मालूम न हो की अटल बिहारी जी कि हाज़िर जवाबी में उनका कोई मुकबला नहीं हुआ करता था, और साथ ही उनकी सोचने कि क्षमता किसी भी व्यक्ति से बहुत ज्यादा थी, दोस्तों अटल के जीवन में काफी मर्तबा ऐसी घटनाएं हो चुकी है जिन्हे सुनाने के बाद उस महफ़िल में मौजूद सभी लोग हंस पड़े.