बीते रोज शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म कबीर सिंह के सेट पर एक हादसा हो गया। जिसमें एक शख्स ने अपनी जान गंवा दी। दरअसल, मसूरी में शूटिंग के दौरान 30 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां एक होटल में फिल्म की शूटिंग चल रही थी। इसी दौरान एक जनरेटर कंपनी के साथ काम करने वाले रामू को गुरुवार को होटल में जनरेटर ठीक करने के लिए बुलाया गया था। जनरेटर रिपेयरिंग के दौरान अचनाक उनका सर मफलर जेनरेटर के फैन में आ गया। इसके बाद उनका सिर गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी हालत में रामू को देहरादून के अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, शूटिंग के लिए बाहर से जनरेटर मंगवाया गया था। इसकी कार्यप्रणाली की जिम्मेदारी रामू को दी गई थी। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग इनदिनों मसूरी के उसी होटल में हो रही है जहां पर ये हादसा हुआ है। रामू मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। पुलिस के अलावा रामू के परिवार के सदस्यों को इस हादसे के बारे में बता दिया गया है। वैसे, होटल के अधिकारियों ने इस खबर से इंकार कर दिया है कि उनके होटल में ऐसा कोई हादसा हुआ है।
बता दें कि ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में है। साथ ही कियारा आडवाणी भी लीड किरदार में नजर आएंगी। यह सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक है। सिने 1 स्टूडियोज और टी-सीरीज मिलकर इस फिल्म का निर्मित कर रहे है। फिल्म में शाहिद कपूर की भूमिका विजय देवरकोंडा की होगी जोकि एक शराबी डॉक्टर का होगा। यह फिल्म इस साल 21 जून को रिलीज होने वाली है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
