चीन में एक महिला ने पारंपरिक रूप से शराब बनाने के लिए ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी से सांप मंगवाया जिसके काटने पर महिला की मौत हो गई। चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार उत्तरी चीन के शांशी जिले की एक 21 वर्षीय महिला ने झुआनझुआन नाम के ऑनलाइन पोर्टल से सांप मंगाया था। जहां डिब्बा खोलते ही सांप ने महिला का डस लिया जिससे आठ दिन बाद अस्पताल में महिला की मौत हो गई।
न्यूज रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी जिले गुआंडोंग से एक सेलर ने यह सांप भेजा था। क्योंकि इस जिले में सबसे अधिक सांप पाए जाते है। वहीं मामले को लेकर डिलीवरी कंपनी ने कहा कि हमें नहीं पता था कि डिब्बे में क्या है। मृतक महिला की मां ने बताया कि उसकी बेटी ने पारंपरिक स्नेक वाइन बनाने के लिए सांप मंगाया था उन्होंने बताया की हमारे यहां पर स्नेक वाइन बनाने की परंपरा है यह वाइन कई सारे औषधीय गुणों से भरपूर होती है। जानकारी के अनुसार बताया गया कि महिला के डिब्बा खोलते ही सांप ने काट लिया हालांकि सांप के काटने के बाद वह घर से बाहर चला गया जिसे बाद मे वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया।
मोबाइल रिचार्ज के हिसाब से मिलती हैं यहाँ लड़कियां और महिलाएं, रिचार्ज खत्म होते ही हो जाती हैं दूसरे की अमानत
बता दें की इस तरह की शराब बनाने के लिए जंगल से सांप को पकड़ कर एल्कोहल में डाल दिया जाता है जिससे शराब के औषधिए गुण बढ़ जाते है और पीने वाले व्यक्ति में चुस्ती फुर्ती रहती है। हालांकि चीन सरकार की और से इस तरह के मामले सामने आने पर जंगली जीवों के व्यापार पर रोक लगा दी है।