उत्तर प्रदेश में एक साथ 2 परीक्षाएं होने से परीक्षार्थी मायूस हैं. पहली परीक्षा कॉन्स्टेबल भर्ती और दूसरी परीक्षा D.EL.Ed 2019 (यूपी बीटीसी परीक्षा) की है. कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा 27 और 28 जनवरी को है. वहीं, D.EL.Ed 2019 की परीक्षा 28 जनवरी से शुरू हो रही है. दोनों परीक्षाओं में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब सिर्फ एक ही परीक्षा दे पाएंगे.
कई आवेदकों ने दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया हुआ था. पिछले कई महीनों से वह इन परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे थे, लेकिन परीक्षा की तारीख घोषित होने से वह मायूस हैं. कई परीक्षार्थियों को समझ नहीं आ रहा है कि वह किस परीक्षा में बैठें.
बता दें, उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन प्रशिक्षण (पहले यूपी बीटीसी परीक्षा के नाम से जाना जाता था) 2017 और 2018 के पहले और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 जनवरी से 2 फरवरी तक होंगी. परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया. पहले दिन यानि 28 जनवरी को पहली पाली में बाल विकास विषय और दूसरी पाली में शिक्षण अधिगम के सिद्धांत विषय की परीक्षा होगी. सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया गया था कि वे परीक्षा के लिए केंद्रों का चयन 18 जनवरी तक करेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal