New Delhi: NIA के खुलासे के बाद India-nepal सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। अब बिना पहचान पत्र दिखाए सीमा के भीतर घुसने की इजाजत नहीं होगी।
लश्कर के आतंकी व पाकिस्तानी नागरिकों की गिरफ्तारी के एनआईए के खुलासे के बाद भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा और बढ़ा दी है। सीमा पार आने जाने वालों की कड़ाई से निगरानी की जा रही है।
अब सीमा पर बिना पहचान पत्र दिखाए आवाजाही संभव नहीं होगा। भारत नेपाल बॉर्डर पर SSB ने ये व्यवस्था लागू करते हुए डॉग स्क्वॉयड से आने- जाने वालों की भी जांच शुरू कर दी है।
हालांकि सूत्रों के मुताबिक नेपाल के कई लोगों ने बुधवार की रात पुलिस या सुरक्षा एजेंसियों की आवाजाही की पुष्टि की थी। सूत्रों की मानें तो करीब आधा दर्जन एसयूवी गाड़ियों की आवाजाही हुई है। लेकिन आए लोग पूरी खामोशी से करीब एक घंटे के अंदर निकल गए। सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ती गतिविधियां इस बात की द्योतक हैं कि सीमा पर सब कुछ सामान्य नहीं है।
उधर, भले ही जिला प्रशासन आतंकियों की गिरफ्तारी की घटना से इनकार करता रहा है, लेकिन घटना के बाद से जिला प्रशासन का पूरा ध्यान सीमावर्ती इलाकों पर ही केंद्रित रहा। यही कारण है कि घटना के बाद नवरात्र के बीच जिलाधिकारी व एसपी ने दो बार रक्सौल जाकर मीटिंग की और सुरक्षा सम्बंधित निर्देश पुलिस व एसएसबी अधिकारियों को दिया।