जिस उम्र में लोगों को अपने छोटे-बड़े काम में भी दूसरों की मदद लेनी पड़ती है, उस उम्र में इन्होंने 14 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर हर किसी की बोलती बंद कर दी. द वाइस की खबर के मुताबिक आयरिन इससे पहले 100 साल की उम्र में भी स्काईडाइविंग कर चुकी हैं. उन्होंने अपने 100 वें साल को सेलिब्रेट करने के लिए पहली बार स्काईडाइविंग की थी और अब दो साल बाद उन्होंने फिर ऐसा किया.
102 साल की इस बुजुर्ग महिला ने सिडनी की रहने वाली आयरिन ओ’शिया 102 साल और 194 दिन की हैं. जिन्होंने हाल ही में 14 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया है. जो कर दिखाने की हिम्मत अच्छे खासे युवा नहीं कर पाते वह इस 102 साल की महिला ने कर दिखाया.
कुछ सालों पहले ही आयरिन की बेटी की मोटर न्यूरॉन डिजीज के कारण मौत हो गई थी, जिसके चलते वह काफी दुखी हो गईं थीं, लेकिन बाद में उन्होंने फैसला लिया कि वह इस बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए कुछ करना चाहती हैं, जिसके चलते उन्होंने इस बार यह जंप मोटर न्यूरॉन डिजीज एसोसिएशन ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए चैरिटी जुटाने के लिए की.
बाप रे बाप… प्राइवेट पार्ट में महिला ने छुपाये थे करोड़ों रूपये के ड्रग्स और फिर जो हुआ…पूरा मामला जानकर उड़ जायेगें होश
अभी तक सबसे ज्यादा उम्र में स्काईडाइविंग करने का रिकॉर्ड ब्रिटेन के ब्राइस हेस के नाम थी. उन्होंने 101 साल और 38 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था, लेकिन 102 साल और 194 दिन की उम्र में 14 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने के बाद यह रिकॉर्ड आयरिन ओ’शिया के नाम हो गया है. बता दें पहली की ही तरह इस बार भी आयरिन ने इंस्ट्रक्टर जेड स्मिथ के ही साथ अपनी जंप ली है.