रविवार, मंगलवार तथा शनिवार को बहुत ज्यादा सोच समझकर काम करना चाहिए इसलिये आज हम आपको बताते है की राहुकाल में कोनेसे काम करना वर्जित है। ज्योतिषशास्त्र में राहुकाल के समय को भी बहुत गलत बताया गया है कहता है राहुकाल में जो भी शुभ कार्य किये जाते है वो कभी भी सफल नहीं होते क्योंकि राहु को असुरो का देवता माना गया है।
# राहु काल में कभी भी विवाह ,सगाई ये गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए अगर किसी नए व्यवसाय को करने की योजना बना रहे है तो राहुकाल में करने से बचना चाहिए।
# राहु काल के दौरान अग्नि, यात्रा, किसी वस्तु का क्रय विक्रय, लिखा पढ़ी व बहीखातों का काम नहीं करना चाहिए।
# राहुकाल में कोई भी वाहन, मकान या इलेक्ट्रॉनिक समान नहीं खरीदना चाहिए राहु काल में धार्मिक कार्य भी वर्जित है और अगर कही यात्रा करने की सोच रहे है तो राहु काल यात्रा को टाल देना चाहिए।