मात्र 999 रुपए में अमेजन पर बिक रहे हैं पीएम मोदी| जी हाँ!! अमेजन पर पीएम मोदी का खिलौना बेचा जा रहा है। इस खिलौने को मोदी की शक्ल दी गई है। यह सॉफ्ट टॉय बनाने वाली कंपनी टिकल्स ने बच्चों के लिए बनाया है। इस खिलौने का नाम नरेंद्र भाई मोदी स्टफ्ड सॉफ्ट प्लश टॉय रखा गया है। निर्माता कंपनी को उम्मीद है कि इस खिलौने को मोदी समर्थक और बच्चे खासतौर पर पसंद करेंगे। मोदी को लेकर पहले भी इस तरह की चीजें होती रही हैं। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कई मौकों पर ऐसे चीजें दिखती रहीं हैं।
मात्र 999 रुपए में अमेजन पर बिक रहे हैं पीएम मोदी
दिवाली के समय मोदी के नाम की मिठाईयां और पटाखे बाजारों में दिखाई पड़ती हैं। इसके अलावा मोदी के नाम के कुर्ते भी बाजार में बिक चुके हैं। मोदी को लेकर एनीमिशन्स और वीडियो गेम्स भी बनाए गए है। प्रधानमंत्री मोदी मैडम तुषाद म्यूजियम में मोम के पुतले के रुप में भी जगह बना चुके हैं।
अमेरिकी ई-कॉमर्स जाइंट अमेजन पर इस खिलौने की कीमत 999 रुपए रखी गई है। आप ऑनलाइन जाकर इसे खरीद सकते हैं। अमेजन के अलावा यह सॉफ्ट टॉय स्नैपडील पर भी उपलब्ध है। हालांकि स्नैपडील पर इसे खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। स्नैपडील पर इसकी कीमत 1365 रुपए रखी गई है।
निर्माता कंपनी का दावा है कि इस खिलौने को सबसे बेहतर दर्जे के मटेरियल से बनाया गया है। इसे बनाने में नॉन टॉक्सिक मटेरियल और सॉफ्ट फैब्रिक यूज किया गया है। मोदी को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा जाता रहा है। इसलिए कंपनी को उम्मीद है कि यह खिलौना बच्चों को पसंद आएगा।