राहुल सोमवार को राजस्थान के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पहले अजमेर जाकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इसके बाद वह पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा जी के मंदिर गए। इस दौरान सबसे खास यह रही कि आखिर राहुल गांधी ने अपनी गोत्र का खुलासा कर दिया। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजनीति एक अलग ही स्तर पर पहुंच चुकी है। चुनाव प्रचार में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा जाति और गोत्र को लेकर है। एक ओर कांग्रेस नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी की जाति पर टिपप्णी की, तो बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गोत्र पर निशाना साधा।

कौल दत्तात्रेय ब्राह्मण हैं राहुल गांधी
पुष्कर में दर्शन करने के दौरान वहां के पुजारी ने कांग्रेस अध्यक्ष से उनका गोत्र पूछा तो उन्होंने तुरंत इसका जवाब दिया। राहुल ने बताया कि वह कौल (कश्मीरी) ब्राह्मण हैं और दत्तात्रेय उनका गोत्र है। इसके बाद पुजारी ने मंदिर में पूजा संपन्न कराई। हमारे सहयोगी चैनल ‘टाइम्स नाउ’ से बातचीत में पुजारी ने इस बात की पुष्टि की।
राहुल गांधी के मंदिर-मंदिर दर्शन के बाद से बीजेपी लगातार हमलावर होते हुए राहुल से कभी उनके जनेऊधारी होने का प्रमाण मांगती रही, तो कभी गोत्र पूछने लगी। इससे पहले मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पूछा था, ‘हम राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि आप जनेऊधारी हैं? आप कैसे जनेऊधारी हैं क्या गोत्र है आपका?’
सॉफ्ट हिंदुत्व की राजनीति पर साधा था निशाना
उस वक्त राहुल ने उज्जैन में महाकाल के मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की थी। राहुल गांधी जब गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे तो इस पर काफी चर्चा हुई। यह भी कहा गया कि राहुल के मंदिर में पूजा-अर्चना के बहाने कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की राजनीति कर रही है।
उपराष्ट्रपति ने रखी करतारपुर कॉरिडोर की नींव, जानिए क्यों बरसे कैप्टन अमरिंदर
अजमेर शरीफ में चढ़ाई चादर
हालांकि राहुल सोमवार को पुष्कर के मंदिर के साथ ही अजमेर शरीफ की दरगाह भी पहुंचे थे। यहां उन्होंने चादर चढ़ाकर मन्नत मांगी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी रहे। एक ही दिन दोनों धार्मिक स्थान पर पहुंचकर कांग्रेस राजस्थान के दोनों समुदायों के वोटर्स को संदेश देने का काम कर रही है। इसके बाद राहुल पोकरण में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां राहुल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
राहुल ने कहा, ‘राजस्थान के युवाओं ने इस देश को यहां तक पहुंचाया है, लेकिन प्रधानमंत्री आपके माता-पिता का अपमान करते हैं, क्योंकि वो कहते हैं कि उनके आने से पहले हिंदुस्तान की जनता ने कुछ नहीं किया।’ राहुल ने कहा कि वह कहते हैं कि भारत उनके पहले एक स्लीपिंग जाइंट था। वह आगे कहते हैं, ‘ पहले मोदी जी जहां भी जाते थे 2 करोड़ नौकरियां, किसानों को सही दाम और भ्रष्टाचार की बात करते थे। लेकिन अब उनके भाषण में न रोजगार, न किसानों को सही दाम, न ही भ्रष्टाचार की बात होती है।’ यही नहीं राहुल ने कहा कि राजस्थान में सरकार बनने के बाद 10 दिन के अंदर कांग्रेस किसानों का कर्जा माफ कर देगी। उन्होंने दावा किया कि दुनिया की कोई भी शक्ति इस बात को नहीं बदल सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal