पढ़ाई को लेकर न जानें कितने सर्वे होते हैं। अगर हाल ही मैं हुए सर्वे की बात करें तो भारत एक ऐसा देश दैं जहां के बच्चे सबसे ज्यादा मात्रा मैं ट्यूशन पढ़ते हैं। अगर आंकड़ों की मानें तो 74 फीसदी बच्चे भारत में ट्यूशन पढ़ते हैं। भारत के अध्यापकों के लिए ये एक बड़ी खबर है।
इन आंकड़ों में कहीं न कहीं अभिभावकों का भी योगदान है क्योंकि वे भी अपने बच्चों को आगे बढ़ता देखना चाहते हैं और इसलिए वे ट्यूशन्स का सहारा लेते हैं। ये बात भी आंकड़ों के आधार पर कही गई है। 66 फीसदी पेरेंट्स अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ने के लिए भेजते हैं।
ये आंकड़े इस बात को सिद्ध करते हैं कि भारत में पढ़ाई को कितना महत्व दिया जाता है। आपको बता दें कि इस सर्वे में भारत के अलावा 9 देश और शामिल थे जिसमें भारत ने पहला स्थान हासिल किया है।