घर में कुछ मिले ना मिलने लेकिन गुड़ जरूर मिल जाएगा जो बहुत मीठा होता है। ऐसे में घर पर आने वाले मेहमान को भी कई बारे गुड़ ही दिया जाता है जिससे वह मीठा बोले। ऐसे में आप सभी को यह भी बता दें कि गुड़ केवल खाने के ही नहीं बल्कि टोटके के भी काम में आता है।
गुड़ के खास उपाय:
# अगर किसी भी प्रकार का भय हो तो तांबे के बर्तन में गुड़ रखकर हनुमानजी के मंदिर में दान दें और वहीं बैठकर धूप-दीप जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा कुछ मंगलवार और शनिवार को करें।
# अगर आपकी पत्रिका में सूर्य कमजोर है तो गुड़ खाकर जल पीकर कार्य प्रारंभ करें और बहते पानी में गुड़ बहाएं। इसी के साथ 800 ग्राम गेंहू व 800 ग्राम गुड़ रविवार से 8 दिन तक मंदिर में भेंट कर दें।
तुलसी विवाह से मिलता है कन्यादान के बराबर फल, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त और विवाह विधि
# अगर आप स्थाई संपत्ति चाहते हैं तो हर शुक्रवार को नियम से किसी भूखे को भोजन कराएं और उसे गुड़ हाथ में दें, अगर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो रविवार के दिन गाय को गुड़ खिलाएं।
# अगर आपकी मनोकामना पूरी नहीं हो रही है तो 7 गुड़ की भेलियों के साथ, एक रुपए का सिक्का और हल्दी की 7 साबुत गाठें पीले कपड़े में गुरुवार को बांधकर रेलवे लाईन के पार फेंक दें।