बीजेपी को इसके लिए 30 हजार से ज्यादा सुझाव मिले और कई संगठनों के साथ चर्चा करने के बाद दृष्टि पत्र तैयार किया है।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली और धमेंद्र प्रधान समेत कई नेता शामिल हुए। बीजेपी ने घोषणा-पत्र को दृष्टि पत्र का नाम दिया है।
घोषणा पत्र में बीजेपी ने किए ये वादे
शिवराज सिंह ने कहा कि हमने मध्य प्रदेश को बीमारू से विकासशील और विकसित राज्य बनाया है और अब समृद्ध बनाना है।
नर्मदा एक्सप्रेस वे, चंबल एक्सप्रेस वे और औद्योगिक कॉरीडोर विकसित करने का लक्ष्य हमने निर्धारित किया है, बिजली की क्षमता को 14000 मेगावाट तक हम ले जाएंगे, मेट्रो प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए नलजल योजना।
मूल्य स्थिरीकारण कोश जो पहले 500 करोड़ रुपये से आरंभ हुआ था इसे बढ़ा कर 2000 करोड़ करने का निर्णय हमने लिया ताकि। बाजार मूल्य गिरने की दशा में किसानों को लाभकारी मूल्य उन्हें मिल सके। सिंचाई का रकबा 80 लाख तक बढ़ाने का लक्ष्य है।
राफेल की कीमत रक्षा मंत्रालय के बाबू तक जानते हैं, लेकिन सरकार कोर्ट को नहीं बता सकती: राहुल गांधी
कृषक समृद्धि योजना हमने बनाई। लेकिन इस योजना से छोटे किसानों को लाभ नहीं मिल पाता, इसलिए छोटे किसान इस योजना के लाभ से वंचित ना रहें इसलिए हमने दृष्टि पत्र में तय किया कि किसानों के अनुपात के अनुसार उनके खाते में राशि डाली जाएगी।
गांवों में नल के जरिए देंगे पीने का पानी
महिलाओं के लिए नारी शाक्ति संकल्प पत्र रखा है
12 वीं 75 फीसदी अंक लाने वालों को मुफ्त शिक्षा देंगे
लड़कियों को निशुल्क शिक्षा और वाहन सेवा मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे
नौजवनों को फीस के अभाव में शिक्षा नहीं रूकेगी, मेडिकल कॉलेज की फीस भी देंगे
हर साल 10 लाख रोजगार के अवसर दिए जाएंगे
स्कील डवलपमेंट विकसित किए जाएंगे
व्यापारियों के व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन करेंगे
कर्मचारी कल्याण के लिए वेतन आयोग का गठन करेंगे