दरअसल, नेहा धूपिया अपने टॉक शो नो फिल्टर नेहा में पति अंगद बेदी को इनवाइट किया। अपने इंस्टाग्राम पर नेहा ने इस शो का प्रोमो शेयर किया है। जिसमें अंगद बेदी कहते हैं कि ‘मेरा ज्यादा लड़कियों से नाता नहीं रहा है, बस 75 लड़कियां ही मेरी लाइफ में आई हैं। जिसमें नेहा भी शामिल हैं।’
अंगद ने बताया कि ‘जब मैंने नेहा के माता-पिता को यह बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं तो एक पल को माहौल बिल्कुल शांत हो गया और फिर उन्हें बहुत गुस्सा आया। इसके लिए मुझे बहुत डांटा भी। मुझे नहीं लगता था कि वह इस चीज के लिए तैयार थे क्योंकि ये सुनने के बाद नेहा की मां बहुत बौखला गई थीं।
नेहा और अंगद ने गुपचुप तरीके से दिल्ली के गुरुद्वारे में 10 मई को शादी रचाई थी। प्रेग्नेंट होने के करीब 6 महीने बाद अंगद और नेहा ने प्रेग्नेंसी की खबर को शेयर किया। मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में नेहा ने अपनी प्रेग्नेंसी को छुपाने की वजह बताई है। नेहा ने कहा, ‘मुझे डर था कि अगर मैं अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पहले बता दूंगी तो मुझे काम मिलना बंद हो जाएगा । अच्छा हुआ कि 6 महीने तक मेरा बेबी बंप नहीं दिखा।’