ये है एक साल में सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाले टॉप-10 खिलाड़ी, विराट ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड… नाम जाने आप भी…

जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि भारत दौरे के अन्‍तर्गत चौथा वनडे मुकाबला खेला गया जिसमें इंडियन टीम के खिलाडि़यों ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुये शानदार जीत हासिल कर ली है। आपको बता दें कि आज के मुकाबले में टॉस जीतकर इंडियन टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। जो इंडियन टीम के लिये फायदेमंद साबित हुआ है। इस वनडे के पश्‍चात सबसे अधिक शतक लगाने वाले टॉप 10 खिलाडि़यों की लिस्‍ट जारी, विराट ने तोड़ा स्‍वयं का रिकॉर्ड।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि बीते सोमवार को हुये चौथे वनडे में रोहित शर्मा,शिखर धवन व अंबाती रायडू ने शानदार खेल प्रर्दशन करने का परिचय दिया जिससे 5 विकेट के नुकसान पर 377 रनों का लक्ष्‍य वेस्‍टइडीज को दिया गया। जिसके सापेक्ष वेस्‍टइंडीज टीम मात्र 153 रनो पर ही ऑलआउट हो गई जिस वजह से 224 रनों से इंडियन टीम को जीत हासिल हुई। इसी बीच एक वर्ष में सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाले टॉप 10 खिलाडि़यों लिस्‍ट हुई जारी,आज हम उसी संबंध में बात करने वाले है। उपरोक्‍त लिस्‍ट के अनुसार टॉप 10 खिलाड़ी कुछ इस प्रकार से है..

पहला : एक वर्ष में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर अव्वल स्थान पर हैं।सचिन तेंदुलकर ने वर्ष 1998 में 34 वनडे मैचों की 33 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 65.31 की औसत से 1984 रन बनाएं थे। जिसमें 7 अर्धशतक और 9 शतक शामिल थी।
दूसरा : ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में नंबर 2 के स्थान पर हैं। वॉर्नर ने साल 2016 में वनडे क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 23 मैचों में 1388 रन बनाते हुए। 7 शतक जड़े थे।
तीसरा : साल 2000 में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 7 शतक वनडे क्रिकेट में मारे थे। उस साल 32 वनडे मैचों में सौरव गांगुली ने 56.39 की औसत से 1579 रन भी बनाएं थे।

चौथा : इस अब तक मात्र 12 वनडे मैचों में 144.12 की बेहतरीन औसत के साथ 1153 रन बनाकर 6 शतक जड़ते हुए विराट कोहली ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। इससे पहले बीते साल विराट कोहली ने 26 वनडे मैचों में 1460 रन के साथ 6 शतक जड़े थे।पिछले साल रोहित शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 वनडे मैचों में 1293 रन बनाते हुए 6 शतक लगाएं थे। वहीं इस साल 17 वनडे मैचों में रोहित शर्मा 4 शतक जड़ चुके हैं।
उपरोक्‍त खिलाडि़यों के अतिरिक्‍त इस लिस्‍ट में 6 और दिग्‍गज खिलाड़ी है जिन्‍होंने एक वर्ष में सबसे अधिक वनडे छक्‍के लगाये है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्‍या प्रतिक्रियायें है?कमेंट बॉक्‍स में अपनी महत्‍वपूर्ण राय अवश्‍य लिखें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com