मंडी के पिछले गेट से अंदर घुसते समय सोयाबीन की बोरियों से भीर ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक पलट गई। ट्रॉली में बोरियों पर बैठे एक बुजुर्ग और बच्चा नीचे दब गए, वहां मौजूद लोगों ने बोरियां हटाकर उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को होने जा रही नीलामी के लिए रात से ही किसान उपज लेकर यहां पहुंच रहे थे। सभी वाहनों को पीछे के गेट से अंदर लिया जा रहा था। इसी दौरान आपाधानी में एक ट्रैक्टर की ओवरलोड ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई।
सोयाबीन की बोरियों पर बैठे नानूराम पिता भूपजी गायरी निवासी साताखेड़ी और उनके साथ बैठा बालक भी नीचे आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो तेजी से तीन ट्रेक्टर एक साथ घुसने के चक्कर में यह हादसा हुआ।