फरमानः सरहद पर अब स्मार्टफोन का प्रयोग नहीं कर पाएंगे बीएसएफ के जवान, वजह आई सामने

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्यूटी के दौरान अब बीएसएफ जवानों के स्मार्टफोन रखने पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश जारी करने की वजह भी बेहद गंभीर है। यह आदेश रविवार को ममदोट क्षेत्र स्थित बीएसएफ की पोस्ट दोना तेलु मल के पास से पकड़े दो पाक सैनिकों की घुसपैठ के दौरान फेंसिंग पार इलाके में खिंची गई लाइव फोटो को सोशल मीडिया में अपलोड करने के बाद दिया है।

फोटो के प्रकाशित होने पर बीएसएफ अधिकारियों से जवाबदेही की जा रही है। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार फेंसिंग पार खेतों में भारतीय सीमा से पकड़े पाक सैनिक सिराज अहमद और मुमताज खान की एक्शन में खिंची गई लाइव तस्वीरें सोशल मीडिया में उसी समय अपलोड कर दी गई थी।

जवान स्मार्टफोन पर फिल्में भी देखते थे

बता दें कि यह फोटो कई समाचार पत्रों में प्रकाशित हो गई। फोटो खींच कर सोशल मीडिया में डालने वाले बीएसएफ जवानों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद से बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने सरहद पर ड्यूटी के दौरान बीएसएफ जवानों के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगा दी है। जवान स्मार्टफोन पर अपनी मनपसंद हिंदी फिल्में लोड कर देखते थे।

बीएसएफ जवानों के पास अब सिर्फ सरकारी वायरलैस फोन ही होंगे। संपर्क करने पर बीएसएफ प्रवक्ता आरएस कटारिया ने कहा कि वह छुट्टी पर चल रहे हैं। उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में बीएसएफ फिरोजपुर रेंज के डीआईजी से बातचीत नहीं हो पाई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com